मात्र ₹7,642 की EMI पर शोरूम से घर लाइए Bullet जैसी दिखने वाली ये बाइक…

Triumph Speed 400 : भारतीय बाइक में कई कंपनियों के स्पोर्ट्स बाइक अपनी लुक और फीचर्स के लिए पसंद लिए जाते हैं. यही वजह है कि कंपनियां एक से बढ़कर एक स्पोर्ट्स बाइक को मार्केट में लॉन्च कर रही हैं और राइडर्स भी इन्हें खरीदना पसंद कर रहे हैं.

ऐसे में अगर आप भी एक स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो ट्रायंफ स्पीड 400 (Triumph Speed 400) बाइक को देख सकते हैं. इस बाइक को खरीदने के लिए आपके पास बजट नहीं है तो आप 6,472 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. इस फाइनेंस प्लान के बारे में और जानकारी आगे देखें….

कीमत और देखें फाइनेंस प्लान

ट्रायंफ स्पीड 400 (Triumph Speed 400) की कीमत 2.33 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है. लेकिन बजट इश्यू है तो आप इसे केवल 6,472 रुपए की हर महीने की आसान सी किस्त में खरीद सकते हैं. इस प्लान से जुड़ी और जानकारी इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.

Triumph Speed 400 के इंजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ट्रायंफ की Triumph Speed 400 की इस बाइक में 398.15cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिल जाता है जो 40 पीएस की पावर और 37.5 एनएम आउटपुट जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इस मोटरसाइकिल में 13 लीटर की फ्यूल टैंक केपेसिटी भी दिया हुआ है.

सस्पेंशन व ब्रेक्स भी तगड़े

वहीं इस 2-व्हीलर में आगे की तरफ 43mm अपसाइड डाउन बिग पिस्टन फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ इसमें गैस मोनोशॉक आरएसयू सस्पेंशन दिए गए हैं. जबकि ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें आगे और पीछे की तरफ 300mm और 230mm डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.

Triumph Speed 400 के फीचर्स

ट्रायंफ स्पीड 400 मोटरसाइकिल के फीचर्स लिस्ट में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ इंटीग्रेटेड मल्टी फंक्शन मॉडर्न एलईडी लाइटिंग, डिस्टेंस टू एम्प्टी रीडआउट, एलसीडी स्क्रीन, स्विचेबल ट्रेक्शन कंट्रोल, गियर पोज़िशन इंडिकेटर शामिल हैं.