Triumph Speed 400 : अगर आप नई और Stylish Bike लेने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम आएगी इस खबर में हम आपको Triumph की इस नई बाइक के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
इस बाइक का इंजन काफी ज्यादा मजबूत है और यह काफी अच्छा माइलेज भी देती है जो कि इस बाइक को और ज्यादा Attractive बनता है। अगर आप भी यह बाइक अपने घर लाना चाहते हैं तो आईए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।
Triumph Speed 400 के फीचर्स
Triumph Speed 400 मोटरसाइकिल की फीचर लिस्ट में एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ Integrated मल्टी फंक्शन एलसीडी स्क्रीन, मॉडर्न LED लाइटिंग, स्विचेबल ट्रेक्शन कंट्रोल, USB चार्जिंग पोर्ट, गियर Position Indicator और डिस्टेंस टू एम्प्टी रीडआउट शामिल हैं।
Triumph Speed 400 की पावर और माइलेज
Triumph Speed 400 के इंजन की पावर 40 PS है और यह 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 30 Km/Litre है।
Triumph Speed 400 की कीमत और इंजन
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 2.34 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 398.15 CC है।