Triumph Rocket 3 : अगर आप एक नई Bike खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम आने वाली है आजकल के लड़कों की मनचाही बायको में से एक Triumph बाइक है। इस बाइक का इंजन काफी ज्यादा अच्छा होता है और यह शानदार बॉडी के साथ आती है अगर आप भी इसे अपने घर लाने कम विचार बना रहे हैं तो आईए जानते हैं इसकी कीमत इंजन और माइलेज के बारे में पूरी जानकारी।
Triumph Rocket 3 के फीचर्स
Triumph Rocket 3 मोटरसाइकिल में टीएफटी मल्टी-फंक्शनल Instrument पैक के साथ Digital स्पीडोमीटर, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, सर्विस Indicator, एम्बिएंट टेम्प्रेचर, क्रूज़ कंट्रोल, स्प्लिट सीट, म्यूज़िक कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, क्लॉक और राइडर मोड (रेन, रोड, स्पोर्ट, राइडर), और ड्यूल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Triumph Rocket 3 की पावर और माइलेज
Triumph Rocket 3 के इंजन की पावर 182 PS है और यह 225 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 14 Km/Litre है।
Triumph Rocket 3 की कीमत और इंजन
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह Rs.21.99 – 22.59 लाख लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 2458 CC है।