Tresa Electric Truck : भारतीय व्हीकल मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग व्हीकल हर रोज एंट्री ले रहे हैं. अब उनमें कुछ हैवी वहान तो कुछ फैमिली वहान के रूप में लोगों के बीच आ रहे हैं.
तो अगर आप अपने लिए एक नया ट्रक या फिर टेस्ला कंपनी की हाल में आए इलेक्ट्रिक ट्रक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले भारतीय मार्केट की मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक ट्रक पीछे हाल ही में लॉन्च किया गया है उस पर एक नजर डाल सकते हैं.
दरअसल, हम जिस इलेक्ट्रिक तक की बात कर रहे हैं वह मेड इन इंडियन इलेक्ट्रिक ट्रक निर्माता ट्रेसा मोटर्स की है. जिसे कंपनी ने Electric Truck VO.2 के रूप में पेश किया है. जिसे कई तरह से Tesla की साइबर ट्रक से काफी मिलती जुलती नजर आ रही है. तो आइए इस इलेक्ट्रिक ट्रक के बारे में और डिटेल से समझते हैं..
क्या कुछ खास है ट्रेसा की इस इलेक्ट्रिक ट्रक में?
- Tresa Electric Truck में सेंट्रलाइज्ड कम्प्यूटिंग यूनिट, एडवांस टेलीमेट्री सिस्टम, सेंट्रल स्टाइरिंग सिस्टम, इन हाउस डिजाइन DRL और एयर कंडीशनिंग भी दिया गया है.
- ट्रेसा की इस इलेक्ट्रिक ट्रक को ई-कॉमर्स ट्रांसपोर्ट के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है.
- कंपनी ने इसमें सेंट्रल स्टीयरिंग सेटअप और आरामदायक और सस्पेंड सीट के साथ एडजेस्टेबल बॉडी ऑप्शन भी दिया है।
बैटरी और रेंज
Tresa Motors की इस इलेक्ट्रिक ट्रक कंपनी 300Kwh की बैटरी पैक से जोड़ा है, जो 24000 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं अगर स्क्रीन की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की है और इसे 10 से 70% चार्ज करने में केवल 20 मिनट का समय लगता है.
कीमत और लॉन्चिंग डेट
वहीं Tresa Motors की इस Electric Truck की कीमत और प्रोटोटाइप मॉडल को तैयार कर लिया गया है. लेकिन अभी तक इसके लॉन्चिंग डेट के अलावा इसकी कीमत को लेकर कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.