Traffic Police बिना प्रावधान के सड़क पर लगा दिये टायर फाड़ने वाले ब्रेकर, अब खुद मानी गलती

Tyre Killer Speed Breakers : छत्तीसगढ़ के रायपुर में Traffic Police ने वाहनों की स्पीड को कंट्रोल करने के लिए अनोखा तरीका आजमाया है जिसमें उन्होंने टायर स्पीड ब्रेकर लगाए हैं। इस दौरान कई सारी गाड़ियों के टायर फट गए हैं और कई लोगों का नुकसान भी हुआ है।

दरअसल, रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने गलत दिशा से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए टायर किलर स्पीड ब्रेकर लगाए हैं, ताकि गाड़ी का टायर फट जाए और ड्राइवर दोबारा ऐसी गलती ना करें।

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा आजमाया गया यह तरीका पूरी तरह से अवैध है। एक RTI की रिपोर्ट के अनुसार रायपुर की सड़कों पर टायर फाड़ने वाले स्पीड ब्रेकर अवैध हैं। ‘मोटर व्हीकल एक्ट’ में इसका कोई प्रावधान नहीं है।

कई गाड़ियों के फटे टायर

आरटीआई कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने इस बारे में जानकारी मांगी थी, सूचना के अधिकार के जवाब में कार्यालय उप पुलिस अधीक्षक एवं जनसूचना अधिकारी, यातायात रायपुर ने बताया कि इन अवैध स्पीड ब्रेकर का मोटर व्हीकल एक्ट’ में कोई प्रावधान नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस बार में एक अधिकारी ने भी कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट में टायर फोडने वाले स्पीड ब्रेकर लगाए जाने के संबंध में कोई भी नियम नहीं बनाया गया है। इसलिए जब कानून में इस बात का कोई प्रावधान नहीं है तो फिर रायपुर में कई जगह टायर किलर स्पीड ब्रेकर क्यों लगे है जिनसे कई गाड़ियों के टायर फटे है और लोगों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।