मार्केट में धूम मचाने आ रही Toyota की Mini Fortuner! जानें – कब होगी लॉन्च ?

Upcoming Toyota Mini Fortuner : जापानी कार निर्माता Toyota एक बार फिर ग्लोबल मार्केट में तहलका मचाने के लिए अपनी धांसू और किफायदी एसयूवी लॉन्च की तैयार कर रही है. जिसको लेकर पिछले साल के टोक्यो मोटर शो संकेत दे दिया गया था.

दरअसल, कंपनी इसे मिनी फॉर्च्यूनर (Mini Fortuner) के रूप में पेश करने वाली है और इसमें सभी फीचर्स और खासियत बड़ी फॉर्च्यूनर जैसा ही होने वाला है. अगर आप अपने लिए फॉर्च्यूनर जैसी ही एक नई एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस अपकमिंग मिनी फॉर्च्यूनर (Upcoming Toyota Mini Fortuner) को देख सकते हैं. तो आइए इसके कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं….

कैसा होगा इंटीरियर और डिजाइन ?

वहीं, इस अपकमिंग मिनी फॉर्च्यूनर (Upcoming Toyota Mini Fortuner) डिजाइन की बात करें तो कंपनी इसे अधिक प्रीमियम टच के साथ-साथ बॉक्सी और रेट्रो लुक देने वाली है और ये इनोवा क्रिस्टा (Innova Crista) और फॉर्च्यूनर के साथ 2,750mm का व्हीलबेस दे सकती है. इसके अलावा इसमें बेहतर आरामदायक सीट हो सकती है. वहीं इसके इंटीरियर पर गौर करें तो इसमें हाइलक्स चैंप की तरह ही इसे फीचर्स मिलने वाले हैं. हालांकि, इसे ग्राहकों के लिए मैटेरियल और बड़े टचस्क्रीन सिस्टम सिस्टम भी देखने को मिल सकते हैं.

Toyota Mini Fortuner इंजन क्षमता

वहीं इसे बेहतर प्रदर्शन के लिए कई पावरट्रेन ऑप्शन उपलब्ध करने वाली हैं, क्योंकि iMv0 प्लेटफॉर्म 2.4-लीटर से लेकर 2.8-लीटर तक के डीजल इंजन से लैस है और 2.7-लीटर जैसे पेट्रोल इंजन से भी जोड़ा गया है, जो आज के समय में में भारत में मौजूद फॉर्च्यूनर के अंदर दिया गया हैं।

कितनी होगी कीमत और कब आ रही?

बता दें कि, कंपनी अपनी इस मिनी फॉर्च्यूनर को टोयोटा एफजे क्रूजर या लैंड क्रूजर एफजे के नाम से लॉन्च करने वाली है, क्योंकि कुछ समय पहले ही इसे थाईलैंड और इंडोनेशिया में बिक्री के लिए पेश किया गया था. जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और यही वजह है की कंपनी अपनी इस मॉडल को ग्लोबल करना चाहती है. वहीं कीमत को लेकर कुछ कहना काफी जल्दबाजी होगा क्योंकि कंपनी की ओर से कीमत को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment