आम आदमी के बजट में खरीदे Toyota की ये Luxurious कार, जाने- माइलेज और फीचर्स…

अगर आपका Budget थोड़ा कम है और आप काम Budget में अच्छी Toyota कार लेने का सोच रहे हो तो ये खबर बिल्कुल सही जगह पर आए हो। इस कार में Advance Features और दमदार माइलेज दिया गया है।

टोयोटा Glanza का इंजन भी काफी मजबूत है यह कार छोटी फैमिली के लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है। इस कार को अगर आप लेने का सोच रहे हैं तो लिए मिलकर जानते हैं कीमत और फीचर्स।

Toyota Glanza के फीचर्स

Glanza के फीचर्स

टोयोटा Glanza में LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और डीआरएल्स, नई एल शेप्ड एलईडी टेललाइट्स, नए 15-इंच Alloy व्हील्स, हेडअप डिस्प्ले, 9-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Apple कारप्ले और Android ऑटो के साथ), लिमिटेड Remote ऑपरेशन के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलेक्सा होम Device सपोर्ट, क्रूज़ कंट्रोल, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Glanza के Safety फीचर्स

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 360 Degree Camera, ESP के साथ हिल होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी वेरिएंट), 6 Airbag और Rain सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़े | महज Rs.12,653 EMI में Maruti की यह शानदार कार आज ही घर लाएं, जाने- कीमत और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Toyota Glanza की पावर और माइलेज 

Glanza की पावर और माइलेज 

टोयोटा Glanza कार के इंजन की पावर 76.43 – 88.5 बीएचपी है और यह 113 Nm  का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 22.35 से 22.94 Km/ Litre है। इसमें एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन होता है। 

टोयोटा Glanza की कीमत और इंजन

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 6.86 – 10 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 1197 CC है।