Torque kratos R Electric Bike : भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल की एंट्री हो रही है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक बेहतर माइलेज, फीचर्स वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं और मार्केट मौजूद Torque kratos R E-Bike को देख सकते हैं, जो 180km रेंज देती है. हालंकि, इस बाइक के कीमत, फीचर्स और ईएमआई प्लान के बारे में आगे और डिटेल से जानकारी दी गई है. देखें
Torque kratos R बैटरी और रेंज
Torque kratos R E-Bike में बेहतर प्रदर्शन के लिए 9 kW की Axial Flux – PM मोटर दिया गया है जो 7500 W की पावर जनरेट करता है. वहीं इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 6/7 घंटे का समय लग जाता है. इसके अलावा कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक के रेंज को लेकर दावा करती है कि इसे एक बार के फुल चार्ज में 180km तक चला सकते है.
बेहतर डिजाइन
Torque kratos R E-Bike के डिजाइन की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक, बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रीपमीटर जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.
कीमत
कंपनी की Torque kratos R E-Bike मार्केट में 1.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से लेकर 1.67 लाख रुपए एक्स शोरूम के साथ आती है.
क्या है ईएमआई प्लान?
वहीं अगर बजट नहीं है तो आप इसे हर महीने 4,592 रुपए मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको लगभग 16 हजार रुपए डाउन पेमेंट देना और बाकी बची हुई रकम को 9.7% ब्याज दर से चुकाना होगा. वहीं ये फाइनेंस प्लान आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल रहा है.