शोरूम से दनादन बिक रही ये धांसू Electric Bike, सिंगल चार्ज में 180 किमी दौड़ेगी…

Tork t6x E-Bike : 2020 में लॉन्च हुई टॉर्क टी6एक्स को लॉन्च किया गया था और ये बाइक अपने आप एक लुक और बेहतर रेंज के अलावा खास फीचर्स और कम के लिए पसंद की जाती है. अगर आप एक आकर्षक लुक और बेहतर माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो टॉर्क टी6एक्स (Tork t6x E-Bike) को देख सकते हैं.

इसकी कीमत 1.50 लाख रुपए से लेकर 1.67 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है. वहीं आप चाहें तो इसे केवल 4,592 की आसान सी किस्त में भी खरीद सकते हैं. इस ईएमआई प्लान से जुड़ी जानकारी आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगी..

बैटरी, रेंज और चार्जिंग टाइम

टॉर्क टी6एक्स को ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार कर राइडर की सीट एरिया के ठीक नीचे से सबफ्रेम जोड़ा है. इस फ्रेम में लिथियम आयन बैटरी को स्ट्रेस्ड-मेंबर की तरह उपयोग कर 6 किलोवाट की एक्सियल फ्लक्स पीएम मोटर से जोड़ा गया है जो 38 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है. वहीं इसे सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर तक चला सकेंगे और इसे फुल चार्ज करने में 6 घंटे का समय लग जाता है.

100km/h की रफ्तार से दौड़ती है सड़क पर

टॉर्क टी6एक्स की टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है और इसमें लगी लिथियम आयन बैटरी मात्र 1 घंटे में 80% चार्ज हो जाती है. वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से फ्रंट में 267 मिलीमीटर और रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है.

तगड़े फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिहाज़ से इसमें सीबीएस (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ पेशकश की गई है और इस बाइक में 4.3-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले भी मिलेगी जिसमे क्लाउड कनेक्टिविटी के साथ एप्लिकेशन बसेड फीचर्स जैसे नेविगेशन और जियो फेंसिंग, फ़ोन चार्जिंग सॉकेट, एलईडी टर्न सिग्नल्स और एलईडी टेललाइट भी दी गई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now