Top 5 Scooter : भारतीय बाइक बाजार में बाइकों को जितना पसंद किया जाता है उतना ही स्कूटर को भी वरीयता दी जाती है. ऐसे में अब हर कोई चाहता है कि उसके पास एक ऐसी बाइक या स्कूटर हो जो कम ईंधन खपत में बेहतर प्रदर्शन करें, तो अगर आप भी अपने लिए एक ऐसी बाइक या स्कूटी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन लेकर आएं है. जिन्हें आप देख सकते हैं. आइए जानते हैं..
Hero Pleasure Plus
इस लिस्ट में पहला नाम हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की प्लेजर प्लस और प्लेजर प्लस एक्सटेक को जोड़ा गया है और ये दोनों मॉडल 111cc पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट आते हैं, जो 8 बीएचपी और 8.7 एनएम की पीक पावर जनरेट करते हैं. वहीं इसे खरीदने के लिए आपको 89,124 रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 1.02 लाख रुपये एक्स शोरूम खर्च करना होगा.
Honda Activa 6G
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Honda की Honda Activa 6G का नाम आता है जो 109.5cc पेट्रोल इंजन से लैस है और ये 7.73bhp और 8.90nm आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम है. इसे खरीदने के लिए आपको 93,116 रुपये एक्स शोरूम से लेकर 1.00 लाख रुपये एक्स शोरूम तक खर्च करना होगा.
Hero Zoom
अगली बाइक भी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की Hero Zoom है. जो 110cc का इंजन से लैस है और ये 8 बीएचपी और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं इसकी कीमत 91,054 रुपये से शुरू लेकर 1.05 लाख रुपये एक्स शोरूम तय की गई है.
OlA S1X
वहीं, तीसरे नंबर पर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1X लिस्ट किया गया है जो 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh बैटरी पैक ऑप्शंस में आता है. इसके अलावा इसे सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. रही बात कीमत की तो इसे आप 80,802 रुपये एक्स शोरूम से लेकर 1.11 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत में खरीद सकते हैं.
TVS Scooty Pep Plus
TVS Motors की ये स्कूटर स्कूटी 87.8cc का पेट्रोल इंजन से लैस है जो 5.4bhp और 6.5Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं इसे आप प्रति लीटर में 50km तक चला सकते हैं. रही बात कीमत की तो इसे आप 83,342 रुपये एक्स शोरूम की कीमत में घर ले जा सकते हैं.