Top 5 Budget Bike : आम आदमी के बजट में फिट बैठेगी ये बेहतर माइलेज वाली बाइक…

Top 5 Best Mileage Bike : देश भर में लंबे समय से लोग पेट्रोल की कीमत से परेशान हो चुके हैं, क्योंकि मौजूदा समय में पेट्रोल लगभग ₹100 प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है. ऐसे में 100 से 200 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए लोगों को लगभग ₹400 तक खर्च करना पड़ रहा है.

जिसका सीधा असर उनकी जेब पर पढ़ रहा है. ऐसे में अगर आप इस झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं, अपने लिए एक बेहतर माइलेज वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए 5 ऐसी बाइक ऑप्शन लेकर आए हैं जो कम बजट में बेहतर माइलेज ऑफर करती है. देखें लिस्ट…

हीरो एचएफ डिलक्स (Hero HF Deluxe)

इस लिस्ट में पहला नाम हीरो मोटोकॉर्प की हीरो एचएफ डिलक्स (Hero HF Deluxe) का है. जो मार्केट में 56,308 रुपए एक्स शोरूम कीमत के साथ आती है और इसे प्रति लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगला नाम टीवीएस मोटर्स की टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) बाइक का नाम आता है, जो लंबे समय से अपनी माइलेज को लेकर पसंद की जाती है और इसे आप एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक चला सकते हैं और इसके लिए आपको केवल 64,173 रुपये एक्स शोरूम तक खर्च करना होगा.

टीवीएस राइडर 125 (TVS Raider 125)

इस लिस्ट में अगला नाम टीवीएस मोटर्स की टीवीएस राइडर 125 (TVS Raider 125) बाइक है. जिसकी कीमत थोड़ी महंगी जरूर 97,065 रुपए एक्स शोरूम तक है और माइलेज 57 किलीमीटर प्रति लीटर तक का है.

होन्डा लियो (Honda Livo)

टॉप 5 की लिस्ट में होन्डा मोटर की बाइक होन्डा लियो (Honda Livo) भी शामिल है, जो 79,179 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ मार्केट मौजूद है और इसके माइलेज पर नजर डालें तो इसे 60 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से दौड़ाया जा सकता है.

बजाज प्लैटिना 100 (Bajaj Platina 100)

अगली बाइक जो आम लोगों के लिए उनकी बजट में लॉन्च की गई है वो बजाज ऑटो की बजाज प्लैटिना 100 (Bajaj Platina 100) है. इस बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे 72 किलोमीटर की माइलेज के शोरूम से घर लाया जा सकता है और इसकी कीमत भी 66837 रुपये एक्स शोरूम है.