Best Mileage EV Scooter : हमारे देश में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती जा रही है और लोग इन्हें खरीदने में ज्यादा रूचि भी दिखा रहे हैं। अगर आप भी रोजमर्रा के कामों के लिए पैदल चलते हैं तो अब बढ़िया रेंज वाला सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। इससे आपके सभी काम आसान हो जाएंगे। आइये बताते हैं आपको 100 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर…..
OLA S1X
OLA S1X देश के सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक है। OLA S1X में 4 kWh की बैटरी के साथ हब माउंटेड मिलती है जो सिंगल चार्ज में ARAI प्रमाणित 190 किलोमीटर रेंज देती है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 99,999 रुपये है। इसकी टॉप स्पीड 90 kmph है और ये महज 5.5 सेकंड में 0-60 kmph की स्पीड पकड़ लेता है।
Pure EV ePluto 7G
Pure EV ePluto 7G भी एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें आपको 2.4 kWh की बैटरी और हब-माउंटेड BLDC मोटर दी गई है जो 111-115 किमी रेंज देगा। ये 73 kmph की टॉप स्पीड देता है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 92,999 रुपये है।
Bajaj Chetak 2901
Bajaj ऑटो ने हाल ही में Chetak EV का स्पेशल एडीशन चेतक 2901 लॉन्च किया है जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 95,998 रुपये है। Bajaj Chetak 2901 में 2.88 kWh की बैटरी है जो सिंगल चार्ज में 123 किमी रेंज देगी। इसमें आपको रंगीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और जियो-फेंसिंग के अलावा अन्य कई फीचर्स दिए गए हैं।
Komaki SE Eco
Komaki SE Eco में आपको 3 kW की BLCD मोटर दी गई है। इस हाई स्पीड स्कूटर में ईको, टर्बो, स्पोर्ट्स जैसे तीन राइडिंग मोड़ दिए गए है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 97,256 रुपये है। इसकी सिंगल चार्ज रेंज 95-100 किमी है।
Ampere Magnus EX
Ampere Magnus EX में आपको 2.2 kWh की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 100 किमी से ज्यादा रेंज देती है। ये ईवी स्कूटर 10 सेकंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 94,900 रुपये है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 53 kmph है।