Bikes Under 1 Lakh : धांसू माइलेज..धाकड़ इंजन..इन बाइक्स की कीमत है 1 लाख से भी कम

Top 5 Bikes Under 1 Lakh : भारत में अधिकतर उन्ही बाइक की बिक्री होती है जो कम कीमत में आती है और अच्छा माइलेज देती है। इस रेंज की बाइक में स्टाइलिश डिजाइन भी देखने को मिलता है। इन बाइक्स का माइलेज भी काफी शानदार रहता है। इसलिए आज हम आपके लिए है ऐसी ही 5 बाइक्स लेकर आए है जिनकी कीमत 1 लाख रुपये से कम है और ये शानदार माइलेज देती है। आइये देखते है इनकी लिस्ट……

Hero Splendor Plus

Hero Splendor Plus की ऑन रोड़ प्राइस 89,787 रुपये है। इसमें 97.2cc का इंजन लगा हुआ है जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm टॉर्क जनरेट करता है। ये बाइक आपको 60 kmpl का माइलेज देती है।

Honda Shine 125

Honda की Shine 125 में आपको 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 10.59 bhp की पावर और 11 Nm टॉर्क जनरेट करता है। ये बाइक आपको 65-70 kmpl का माइलेज देती है और इसकी ऑन रोड़ प्राइस 92,711 रुपये है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hero Glamour

Hero Glamour में आपको 124.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ये बाइक आपको 55 kmpl का माइलेज देती है और इसकी ऑन रोड़ प्राइस 95,181 रुपये है।

Hero CD Deluxe

Hero की CD Deluxe में आपको 100cc का इंजन मिलता है जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm टॉर्क जनरेट करता है। ये बाइक आपको 65 kmpl का शानदार माइलेज देती है और इसकी ऑन रोड़ प्राइस 68,888 रुपये है।

Bajaj Platina 110

Bajaj की इस बाइक में आपको 115.45 cc का इंजन मिलता है। इसके साथ ये बाइक फ्यूल एफिसिएंट के साथ आती है। इसलिए कंपनी का दावा है कि ये 70 kmpl का बेहतरीन माइलेज देती है। जबकि इसकी ऑन रोड़ प्राइस 86,227 रुपये है।