बूट स्पेस मामले में बेस्ट हैं ये Top-5 Electric Scooter, रेंज और कीमत भी जान लीजिए…

Big Boot Space : आज के समय में हर कोई Electric Scooter खरीदने में ज्यादा ध्यान दे रहा है जिससे आपका खर्च कम आता है और प्रदूषण भी कम होता है। इनमे फ्यूल टैंक की जगह बैटरी होती है और सामान रखने के लिए भी सही सा बूट स्पेस दिया जाता है।

इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले बूट स्पेस की जानकारी दे रहे है। आइये देखते है कौनसे ईवी स्कूटर में आपको ज्यादा बूट स्पेस मिलता है?

Simple One

सिंपल वन में आपको 4.8 kWh की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 202 किमी की रेंज देती है। इसमें आपको सामान रखने के लिए 30 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

River Indie

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

River Indie में भी आपको 43 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। आजतक इतना ज्यादा बूट स्पेस किसी भी भारतीय स्कूटर में नहीं दिया गया है। कंपनी ने बतौर एसेसरी पैनियर और टॉप बॉक्स का विकल्प भी दिया है, जिससे मौजूदा जगह बढ़ाया जा सकता है।

TVS iQube

TVS iQube के पहले 2 वेरिएन्ट थे जिनमें केवल 17 लीटर बूट स्पेस था, लेकिन अब TVS ने iQube के सभी वेरिएन्ट में 32 लीटर बूट स्पेस कर दिया है। केवल iQube 2.2 में आपको 30 लीटर बूट स्पेस मिलता है।

Gen 2 OLA AS

OLA ने चाहे अब जनरेशन 2 पर आधारित स्कूटर पेश करना शुरू कर दिया है लेकिन इनमे केवल 34 लीटर बूट स्पेस दिया गया है। जबकि, पहले जनरेशन 1 के OLA के ईवी स्कूटर में 36 लीटर बूट स्पेस दिया गया था। लेकिन सबसे पहले इतना ज्यादा बूट स्पेस OLA ने ही दिया था।

Ather Rizta

Ather Rizta में आपको OLA जनरेशन 2 के समान ही बूट स्पेस दिया गया है। एक बड़ा फर्क आपको तब महसूस होगा जब आप फुल फेस हेलमेट ओला की दुबली-सी बूट स्पेस में रखने की कोशिश करेंगे। आप रख तो देंगे लेकिन सीट बंद नहीं होगी। जबकि आप Rizta में इसे आसानी से रख सकते है।