भारत की 5 सबसे सस्ती Bikes- जो देती है 83Km की माइलेज, कीमत 56 हजार से शुरू…

TOP 5 Cheapest Bikes : देश में अलग-अलग कंपनियों के ढेरों बाइक्स मार्केट में मौजूद हैं लेकिन इसके बावजूद लोग एक ऐसी बाइक की तलाश कर रहे हैं जो कम से कम ईधन खपत में बेहतर माइलेज दें और कम बजट में आये, अगर आप भी एक ऐसी ही बाइक की तलाश कर रहे हैं. तो आज हम आपके लिए 5 ऐसी ही बाइक ऑप्शन लेकर आये हैं जहां से आप अपनी पसंद अनुसार बाइक अनुसार बाइक खरीद सकते हैं.

Hero Splendor Plus

इस लिस्ट में पहला नाम Hero Motors की Hero Splendor Plus का नाम है जो लोगों के बिच काफी लोकप्रिय बाइक है. जो 97.2cc एयर कूल्ड इंजन से लैस है जो 8.02PS की पावर और 8.05NM का टॉर्क जनरेट करता है, इसके अलावा इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. ये बाइक प्रति लीटर पेट्रोल में 80.6km का रेंज कवर करती है. इसकी कीमत Rs.73,481 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है.

Bajaj Platina 110

इस लिस्ट में अगला नाम Bajaj Motors की Bajaj Platina 110 का नाम है जो लोगों के बिच काफी लोकप्रिय बाइक है. जो 115.45cc एयर कूल्ड DTS-i  इंजन से लैस है जो 8.06PS की पावर और 8.91NM का टॉर्क जनरेट करता है, इसके अलावा इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. ये बाइक प्रति लीटर पेट्रोल में 70km का रेंज कवर करती है. इसकी कीमत 71,174 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honda CD 110 Dream

इस लिस्ट में अगला नाम Honda Motors की Honda CD 110 Dream का नाम है जो लोगों के बिच काफी लोकप्रिय बाइक है. जो 109.51 सीसी 4-स्ट्रोक एसआई इंजन से लैस है जो  8.17PS की पावर और 9.30NM का टॉर्क जनरेट करता है, इसके अलावा इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. ये बाइक प्रति लीटर पेट्रोल में 65km का रेंज कवर करती है. इसकी कीमत 73,200 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है.

TVS Sport

इस लिस्ट में अगला नाम TVS Motors की TVS Sport का नाम है जो लोगों के बिच काफी लोकप्रिय बाइक है. जो 1109.7 ccbs6-2.0 इंजन से लैस है जो  8.17PS की पावर और 8.7NM का टॉर्क जनरेट करता है, इसके अलावा इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. ये बाइक प्रति लीटर पेट्रोल में 70km का रेंज कवर करती है. इसकी कीमत 61,156 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है.

Hero HF 100

इस लिस्ट में अगला नाम हीरो मोटोकॉर्प की बेहतरीन माइलेज वाली Hero HF 100 है. ये मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो ये 56,968 रुपये है. ये बाइक को सिंगल सिलेंडर 97.2cc BS6 इंजन है जो 8 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. इसके अलावा रेंज की बात करें तो ये बाइक 83Km का माइलेज देता है.