Top 5 Bike Mileage 60kmpl : आज के समय में भारत की सड़कों पर लगभग 33 करोड़ से अधिक दो पहिया वाहन दौड़ते हैं इसके अलावा भी हर रोज हजारों की संख्या में नई बाइक्स को लोग शोरूम से घर ला रहे हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिनका बजट कम है और उन्हें अपने बजट को ध्यान में रखते हुए एक बेहतर माइलेज वाली बाइक खरीदना तो है.
लेकिन उनके पास ऑप्शंस भी कई है मगर उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि हमे कौन सी बाइक खरीदनी चाहिए, तो अगर आप भी अपने लिए एक बेहतर माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए 5 ऐसी बाइक्स ऑप्शन लेकर आए हैं जो 1 लीटर पेट्रोल में आसानी से 60 किलोमीटर से 70 किलोमीटर का रेंज कवर करती है. आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं…
हीरो स्पलेंडर प्लस (Hero Splender Plus)
इस 60 किलोमीटर माइलेज वाली बाइक के लिस्ट में पहला नाम हीरो मोटोकॉर्प की हीरो स्पलेंडर प्लस (Hero Splender Plus) है जो मार्केट में लगभग 78,000 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ आती है. इस बाइक को 97.2 सीसी एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन से जोड़ा है, जो एक लीटर पेट्रोल में 70km का माइलेज देती है.
बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100)
वहीं लिस्ट में दूसरा नाम बजाज ऑटो की बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100) का नाम है जो 102 सीसी 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ 4 गियरबॉक्स से लैस है. इस बाइक को खरीदने के लिए आपको 65,800 रुपए एक्स शोरूम तक खर्च करना होगा और प्रति लीटर पेट्रोल में 70km तक चला सकेंगे.
टीवीएस रेडर (TVS Rider)
अगला नाम टीवीएस मोटर की टीवीएस रेडर (TVS Rider) बाइक का है जो 124.8 सीसी एयर और ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ 5 गियरबॉक्स से लैस है और इस बाइक की कीमत 86,803 रुपए एक्स शोरूम तक है. वहीं माइलेज के मामले में इसे 67 किलोमीटर प्रति लीटर में दौड़ाया जा सकता है.
होंडा एसपी 125 (Honda SP 125)
अगला और चौथा नाम होंडा मोटर्स की होंडा एसपी 125 (Honda SP 125) बाइक का आता है जो कीमत में थोड़ी महंगी जरूर है लेकिन माइलेज और लुक में काफी शानदार है. इस बाइक की कीमत मार्केट में 86,700 रुपए एक्स शोरूम तक है और इसमें 123.94 सीसी 4-स्ट्रोक एसआई इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. रही बात माइलेज की तो इसे प्रति लीटर पेट्रोल में 60km तक चला सकते हैं.
हीरो एक्स्ट्रीम 125आर (Hero XXtreme 125r)
अगली बाइक हीरो मोटोकॉर्प की हीरो एक्स्ट्रीम 125आर (Hero XXtreme 125r) है, जिसकी कीमत मार्केट में 97,400 रुपए एक्स शोरूम है और इसे प्रति लीटर पेट्रोल में 66 किलोमीटर तक चला सकते हैं. इसके अलावा इस बाइक में 125 सीसी एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर स्प्रिंट इंजन जोड़ा गया है.