गरीबों के लिए बेस्ट है ये E-Scooter- फुल चार्ज में 140 किलोमीटर दौड़ेगी, इतनी है कीमत…

Top 4 E-Scooter Under 60K : देशभर में एक तरफ पेट्रोल की कीमत ने लोगों को परेशान कर रखा है तो दूसरे तरफ दोपहिया वाहन मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की एंट्री हो रही है, क्योंकि लोग भी अपने लिए एक किफायदी बाइक या स्कूटर तलाश रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं जिसकी कीमत ₹60000 से कम हो, तो आज हम आपके लिए 4 ऐसे ही बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं. देखें इनके कीमत और माइलेज…

Warivi Motor Nexa E-Scooter

इस लिस्ट में पहला नाम वारिवो मोटर्स नेक्साचेंज (Warivi Motor Nexa) इलेक्ट्रिक स्कूटर का है जिसे कंपनी ने मार्केट में 58,300 रुपए एक्स शोरूम के साथ लॉन्च किया है और इसे बेहतर माइलेज के लिहाज से आप सिंगल चार्ज में लगभग 75km से 80 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

Zelio Eeva E-Scooter

इस लिस्ट में दूसरा नाम ज़ेलियो ईवा (Zelio Eeva E-Scooter) इलेक्ट्रीक स्कूटर का है जो एक बार के फुल चार्ज में लगभग 60 किलोमीटर से लेकर 120 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है. वहीं इसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 1.34kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा है, जिसे फुल चार्ज करने में 5/6 घंटे का समय लग जाता है.रही बात कीमत की तो इसे आप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Zelio Gracy i E-Scooter

वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ज़ेलियो ग्रेसी आईचेंज (Zelio Gracy i E-Scooter) का नाम है जो डेली यूज के एक बेहतर विकल्प है और इसे आप केवल 56,825 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. जबकि माइलेज के मामले में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी आप एक बार के फुल चार्ज में आसानी से 120 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

Fujiyama Spectra E-Scooter

अगला और अंतिम नाम फुजियामा स्पेक्ट्रा (Fujiyama Spectra E-Scooter) इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम आता है जो अपनी 140 किलोमीटर रेंज को लेकर पसंद की जाती है और इसकी क़ीमत 51,528 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है. हालांकि, इसमें 1.3kwh की लैड एसिड बैटरी और 250w का बीएलडीसी हब मोटर भी जोड़ा गया है.