Hero Bike’s Under 1 Lakh : देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) है, जो अपने ग्राहकों की जरुरत को देखते हुए एक से बढ़कर एक बाइक बेहतर रेंज और फीचर्स के साथ मार्केट में रोल आउट करता है.
हालांकि, कंपनी के पास सभी रेंज के बाइक उपलब्ध हैं. लेकिन, खासकर लोग कम बजट खर्च करके बेहतर रेंज वाली बाइक खरीदना पसंद करते हैं. अगर आपका भी बजट 1 लाख रुपए से कम है और आप Hero Motors की बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके कुछ ऐसे ही बेस्ट ऑप्शन लेकर आएं है जिन्हें आप देख सकते हैं.
हीरो स्पलेंडर प्लस (Hero Splendor Plus)
Hero Motors की सबसे ज्यादा पसंद की जानें वाले वाली बाइक हीरो स्पलेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) है. जिसे कंपनी मार्केट में 75,000 रूपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने इस बाइक को 97.2cc BS6 इंजन से जोड़ा है, जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, वहीं आगे और पीछे पहियों में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. वहीं माइलेज की बात करें तो ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 60KM का माइलेज देती है.
हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe)
अगला नाम जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं वो हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) का है. इस बाइक को कंपनी ने 97.2 सीसी एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस किया है, जो 8.2 बीएचपी का पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है. वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्यूबलेस टायर्स, ड्रम ब्रेक, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, 18 इंच का अलॉय व्हील जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. रही बात कीमत की तो इसे आप 56,000 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर खरीद सकते हैं, और माइलेज नजर डालें तो कंपनी दावा करती है कि ये बाइक प्रति लीटर 65km का माइलेज देती है.
हीरो Splendor प्लस XTEC
लिस्ट में अगला और तीसरा नाम Hero Splendor Plus XTEC का है इस बाइक को आप 79,705 रुपए एक्स शोरूम की कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं इसके फीचर्स और माइलेज की बात करें तो कंपनी माइलेज को लेकर दावा करती हैं कि, ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 60km का रेंज ऑफर करती है. वहीं इसके फीचर्स और इंजन पर गौर करें तो कंपनी ने इसमें 97.2cc bs6 इंजन जोड़ा है, जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इसके दोनों पहियों के कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा ईंधन टैंक क्षमता 9.8 लीटर तक है.
हीरो ग्लैमर (Hero Glamor)
हीरो ग्लैमर (Hero Glamor) भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. जिसे आप 83,198 रुपए से लेकर इसके टॉप मॉडल को 87,198 रुपए एक्स शोरूम की कीमत में खरीद सकते हैं. ये बाइक 124.7 सीसी BS6 इंजन से लैस है, जो 10.39 bhp का पावर और 10.4NM का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा इसके भी दोनों पहियों में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिल जाता है. रही बात माइलेज की तो कंपनी इस बाइक को लेकर दावा करती है कि, ये बाइक प्रति लीटर 63Km का रेंज ऑफर करती है.