110cc सेगमेंट में आते हैं ये बाइक्स, कीमत है 80 हजार रुपए से भी कम, देखें- लिस्ट….

Best 110cc Bike’s : भारतीय बाइक बाजार में अलग-अलग कंपनियों की अलग-अलग इंजन के साथ कम कीमत में बाइक मार्केट में मौजूद है, जो अपनी बेहतर माइलेज और प्रदर्शन के लिए पसंद की जाती हैं.

ऐसे में लोगों को आज के समय में पेट्रोल की कीमत से छुटकारा दिलाने के लिए कई कंपनियों ने किया है 110cc सेगमेंट में कई बाइक्स पेश किया है. ये बाइक्स कीमत में भी 80 हजार रुपए की कीमत के साथ आती है. आइए इस लिस्ट को देख लेते हैं..

हीरो स्पलेंडर प्लस (Hero Splendor Plus)

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से मार्केट में पेश की गई डेली यूज़ के लिए स्प्लेंडर प्लस एक शानदार बाइक है. इसमें आपको 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल जायेगा, जो 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. रही बात कीमत की तो इसे आप 75,441 रुपए एक्स शोरूम के साथ खरीद सकते हैं.

होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस लिस्ट में अगली बाइक होंडा की शाइन 100 है जो 98.98 cc का इंजन से लैस है और यह 5.43 kW की पावर और 8.05 Nm का आउटपुट जनरेट करता है. यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ 64,900 रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ आती है.

टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)

टीवीएस की सपोर्ट बाइक आज के समय में एक बेहतर माइलेज वाली बाइक के बेस्ट ऑप्शन है, जिसमें 110cc का इंजन जोड़ा गया है जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स और 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज कवर करती है. इसके लिए आपको केवल 59,000 रुपए एक्स शोरूम तक खर्च करना होगा.