Nitin Gadkari ने दी खुशखबरी : अब नहीं देना टोल टैक्स, गाड़ी चालक में जश्न का माहौल…

Toll Tax Latest Update News : क्या आप भी टोल टैक्स देते-देते परेशान हो चुके हैं. ऐसे में यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. दरअसल, सरकार जल्द ही टोल टैक्स से जुड़े नियम में बड़ा बदलाव करने वाली है. यह नया नियम लागू होते देश के करोड़ों गाड़ी संचालकों को टोल टैक्स देने से निजात मिल जाएगी.

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्राइवेट गाड़ी चालकों को रोजाना NH और एक्सप्रेस-वे पर 20KM तक की यात्रा के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. यह छूट सिर्फ उन्हीं गाड़ी चालकों को मिलेगी. जिनके वाहनों में GNSS System संचालित होगा. हालांकि, 20KM से अधिक दूरी के लिए राशि यात्रा की गई वास्तविक दूरी के आधार पर लिया जाएगा.

जारी नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया कि राष्ट्रीय परमिट गाड़ी के अलावा किसी अन्य यांत्रिक गाड़ी का चालक जो NH, स्थायी पुल, बाईपास या सुरंग के समान खंड का उपयोग करता है, उसे GNSS आधारित उपयोगकर्ता शुल्क संग्रह प्रणाली के तहत एक दिन में प्रत्येक दिशा में 20Km की यात्रा तक शून्य-उपयोगकर्ता शुल्क लगाया जाएगा.

मालूम हो कि GNSS आधारित टोल संग्रह प्रणाली अभी ट्राइल पर है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) ने बताया कि GNSS प्रणाली के लिए अभी NH-275 और NH-709 पर एक पायलट अध्ययन किया गया है, जिसमें सफलता के बाद अब देश के अन्य सड़क पर भी GNSS को लागू किया जाएगा.