Brake Or Clutch First Rule : भारत में ज्यादातर लोग बाइक के ब्रेक और क्लच को लेकर कन्फ्यूजन में पड़ जाते हैं. जिसकी वजह से उनके साथ बड़ा हादसा हो जाता है. ऐसे में अगर आप सफर में निकल रहे हैं और आपको जानकारी नहीं है की बाइक रोकने के लिए सबसे पहले ब्रेक या क्लच का इस्तेमाल किया जाता है, तो यह खबर आपके बेहद काम की है तो जरूर ध्यान से ये खबर जरूर ध्यान से पढ़ें. ताकि आपके साथ किसी तरह का कोई हादसा ना हो सके.
ऐसे करें चुनाव
- अगर आपको कभी ऐसा लगता है कि आपको ब्रेक और कल्च लगाने की जरूरत है तो आप ब्रेक और कल्च दोनों को एक ही साथ में लगा दें, क्योंकि यह बाइक बिना मैकेनिक अकाउंट को बिना डैमेज किए ब्रेक लगाने में सबसे शानदार तरीका है और बाइक सावधानी पूर्वक एन मौके पर खड़ी हो जाती है.
- अगर आपकी बाइक की स्पीड कम है तो आप सबसे पहले ब्रेक लगा दें और अगर आप भूल कर भी ब्रेक और क्लच दोनों को एक साथ में लगाते हैं तो आपके साथ बड़ा हादसा हो सकता है.
- इसके अलावा अगर आपकी बाइक नॉर्मल स्पीड में चल रही है और आपको लगता है कि आप अपनी बाइक को थोड़ी ब्रेक लगा कर रोक सकते हैं आप क्लच को ना लगा कर ब्रेक को लगा दें.