Best Scooters In India : हर रोज बस और ट्रेन में धक्के खाते हुए कॉलेज या फिर ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के स्कूटर मौजूद हैं, जो उनके बजट के अनुकूल हैं और माइलेज भी जबरदस्त देते हैं. ऐसे में अगर आप इन तमाम झंझट से छुटकारा पाना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही स्कूटर्स लेकर आए हैं जिन्हें आप देख सकते हैं..
होंडा एक्टिवा 6G (Honda Activa 6G)
इस लिस्ट में पहला नाम होंडा मोटर्स की होंडा एक्टिवा 6G (Honda Activa 6G) का है. जो 76,684 रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ आती है. इसमें कंपनी ने 110सीसी का BS6 कंप्लायंट इंजन जोड़ा गया है जो प्रदूषण भी काम करता है और लोगों को पसंद भी खूब आ रहा है. ये इंजन 7.68 bhp की पावर और 8.79 Nm का पीक pटॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)
अगला नाम टीवीएस मोटर्स की टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) का है जिसे 110cc इंजन से लैस किया गया है, जो 7.37 bhp की पावर और 8.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है और माइलेज के मामले में इसे 1 लीटर पेट्रोल में 55 से 60 किलोमीटर तक चला सकते हैं और इसे खरीदने के लिए आपको 73,000 रुपए एक्स शोरूम तक खर्च करना होगा.
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid
अगली स्कूटर यामाहा की Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर है जो एक स्टाइलिश और इनोवेटिव लुक में आती है, इसे 125cc के तगड़े इंजन के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा इस स्कूटर में हाईब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. जो 8.04 bhp की पावर और 10.3 Nm का आउटपुट जेनरेट करता है. वहीं माइलेज भी 50-55 किमी/लीटर तक है और इसकी कीमत 79,900 रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है.