Top 5 350 CC Bike’s : 350सीसी सेगमेंट में हैं ये 5 दमदार बाइक, कीमत से लेकर फीचर्स हैं शानदार

Top 5 350 CC Bike’s : भारतीय बाइक में लगातार 350 सीसी प्राइस का दबदबा बढ़ता जा रहा है और लोग भी इस कैटेगरी की बाइक को तेजी से खरीदना पसंद कर रहे हैं, क्योंकि यह बाइक माइलेज के साथ-साथ बेहतर फीचर्स और कम बजट में आसानी से आ जाती है. अगर आप अपने लिए एक बेहतर माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए 5 ऐसी बाइक ऑप्शन लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने सुविधा अनुसार पर चुन सकते हैं.

Royal Enfield Classic 350

इस लिस्ट रॉयल एनफील्ड की Royal Enfield Classic 350 का नाम है. जिसे कंपनी ने 346 सीसी इंजन के साथ लैस किया है और यह मार्केट में 6 वेरिएंट और 12 रंगों के साथ आती है. जिसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इसे खरीदने के लिए 1.93 लाख रुपए से लेकर 2.25 लाख रुपये एक शोरूम देना होगा.

Jawa Forty Two

वहीं अगली बाइक भी जावा की है जो मार्केट में 1.98 लाख रुपए की शुरुआती कीमत से लेकर इसके टॉप वेरियंट में 1.99 लाख रुपए की कीमत में ही आती है, मार्केट में कंपनी ने इस बाइक को 293 सीसी इंजन से लैस कर पेश किया है और इसमें 14 लीटर का ईंधन टैंक से जोड़ा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honda Hness CB350

होंडा की ये बाइक मार्केट में 348 सीसी इंजन के साथ और आकर्षक फीचर से लैस होकर 2.10 लाख की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में आती है और इसमें चार वेरिएंट और सात रंग मिल जाते हैं. वहीं इसके हाई वेरिएंट को 2.16 लाख रुपए शोरूम की कीमत में खरीदा जा सकता है और इसमें आपको 15 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिल जाएगा.

Royal Enfield Meteor 350

इस लिस्ट में पहला नाम रॉयल एनफील्ड बाइक कहता है जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और इस कंपनी 350 सीसी इंजन के साथ क्लासिक लुक से लैस कर मार्केट में लॉन्च की है. इस बाइक में कंपनी ने 15 लीटर का फ्यूल टैंक और 12 कलर ऑप्शन भी दिए हैं. इसे खरीदने के लिए आपको 2.06 लाख रुपए से लेकर 2.30 लाख रुपये एक शोरूम खर्च करना होगा.

Benelli Imperial 400

यह एक इटालियन कंपनी की बाइक है जिसे 374 सीसी इंजन से जोड़ा गया है और इसमें 12 लीटर फ्यूल टैंक 3 वेरिएंट और 3 रंग ऑप्शन दिए गए हैं. अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसकी शुरुआती कीमत 2.35 लाख शोरूम से लेकर उसके टॉप वेरियंट 2.35 लाख खर्च करना होगा.