OLA S1X Offer : भारती बाइक बाजार में ओला इलेक्ट्रिक का एक अलग ही दबदबा है, क्योंकि इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में क्रांति लाई है और अगर आप ओला इलेक्ट्रिक की OLA S1X स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अभी के समय में कंपनी की स्कूटर की खरीद पर लगभग ₹40000 की बचत हो सकती है. आइए इसके बारे में और डिटेल से जानते हैं.
OLA S1X में क्या खास ?
OLA Electric के ये स्कूटर मार्केट में 3 बैटरी पैक से साथ आता है जिसमें 2kwh, 3kwh और 4kwh शामिल है. इसके अलावा इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 6kw का आउटपुट जनरेट करता है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 85kmph की है और इसे चार्ज होने में लगभग 8 घंटे का समय लग जाता है.
इसके अलावा इसके 3kwh और 4kwh वेरिएंट को भी लोग काफी पसंद करते हैं जिसमें 3kwh की टॉप स्पीड 90kmph की है और इसे सिंगल चार्ज में लगभग 151km तक चला सकते हैं. वहीं 4kwh वेरिएंट को सिंगल चार्ज में 190km तक चला सकते हैं.
क्या है ऑफर
बता दें कि, OLA Electric की OLA S1X स्कूटर मार्केट में 74,999 रुपए एक्स शोरूम से लेकर 99,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ आती है. लेकिन अभी के समय में कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग मॉडल स्कूटर पर 40 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है.