अब टायर में कील घुसे या कांटा चलती रहेगी आपकी गाड़ी, जानें- क्या है तरीका…

भारतीय सड़कों पर करोड़ों की संख्या में हर रोज दो पहिया और चार पहिया वाहन दौड़ते हुए नजर आते हैं. लेकिन असली समस्या तब खड़ी होती है जब गाड़ी का टायर पंचर हो जाता है. इस स्थिति में लोग चाह कर भी गाड़ी को नहीं चला पाते हैं और उनका समय भी खराब हो जाता है.

ऐसे में इसी बीच कंपनी पंक्चरलैस टायर बनाने वाली कंपनी मिशलिन ने ऐसा कमाल कर दिखाया है. जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे और आपके लिए या खुशखबरी की खबर है कि, आने वाले कुछ यह दोनों में इस तरह का टायर मार्केट में मिलने लगेगा जिसकी वजह से गाड़ी पंचर होने के बाद भी आप रात हो या दिन, तेज बारिश हो या तूफान में भी गाड़ी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा सकेंगे.

UPTIS नाम से आएगा टायर

दरअसल, फ्रेंच की इस कंपनी ने इस टायर को पंक्चर प्रूफ टायर सिस्टम (UPTIS) नाम दिया है जिसे अपनी ऑफिसल वेबसाइट पर जोड़ा है. इस टायर को कुछ इस तरह से बनाया गया है जिसमें कंप्रेस्ड एयर नहीं भरा हुआ है, जिसकी वजह से अगर आपकी पंचर भी हो जाती है तो आपकी गाड़ी का बैलेंस बना रहा है.

दुनियां की पहली कंपनी बनी मिशलिन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि, दुनियां की पहली पंक्चरलैस टायर बनाने वाली कंपनी बन चुकी है जिसका इस्तेमाल फ्रेंच, सिंगापुर जैसे देशों में हो रहा है. लेकिन आने कुछ समय बाद भारतीय बाजारों में भी होने वाला है जिसकी वजह से लोगों को काफी राहत मिलेगी.