Tata Tigor Car EMI : टाटा टिगॉर को भारतीय मार्केट में सीएनजी एएमटी वेरिएंट्स के साथ भी लॉन्च कर दिया गया है. वहीं इस कार की कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू होकर 9.55 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक तय की गई है.
जबकि इसे आप 6 वेरिएंट Xi, Xm, Xz, Xz+, XMA और Xza+ और 5 कलर ऑप्शन: मेटेओर ब्रॉन्ज (नया), मैग्नेटिक रेड, एरिजोना ब्लू, ओपल व्हाइट और डेटोना ग्रे में खरीद सकते हैं. वहीं इस कार को आप चाहें तो फाइनेंस प्लान के साथ भी कार देखो की वेबसाइट के अनुसार 14,166 रुपए की आसान सी किस्त में खरीद सकते हैं.
Tata Tigor के इंजन
इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया हुआ है जो 86पीएस की पावर 113एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है वहीं साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है, जबकि सीएनजी मोड में इस इंजन का पावर आउटपुट 73.5 पीएस और 95 एनएम तक है और सीएनजी मॉडल में भी मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है.
Tata Tigor के माइलेज
- पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट: 19.28Kmpl
- पेट्रोल एएमटी वेरिएंट: 19.60 kmpl
- सीएनजी मैनुअल वेरिएंट: 26.49 Kmpl
- सीएनजी एएमटीः 28.06 Kmpl
देखें खास फीचर
वहीं इसमें ऑटो हेडलाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेन सेंसिंग वाइपर, एपल कारप्ले कनेक्टिविटी,एंड्रॉयड ऑटो, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलैस एंट्री, ऑटो एसी, 7.0 इंच टचसक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं.
सेफ्टी फीचर भी जबरदस्त
रही बात पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर स्टैंडर्ड के y टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) भी मिलने लगा है.