Tata Tiago Down Payment : टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) को नया फीचर अपडेट कर मार्केट में लॉन्च किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 5.65 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल 8.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में खरीद सकते हैं.
ये कार 6 वेरिएंट Xi, XM, XT (O), XT, Xz और Xz+ में पेश किया है. इसके अलावा इसमें 242 लीटर का बूट स्पेस भी मिल जाता है. लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो सिर्फ 63,000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं. इसके फाइनेंस प्लान के बारे में अधिक जानकारी नीचे देखें….
इंजन स्पेसिफिकेशन
Tata Motors की Tata Tiago में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86पीएस की पावर और 113एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की ऑप्शन के तौर पर दिया गया है. वहीं सीएनजी मोड में इस कार इंजन का पावर आउटपुट 73.5 पीएस और 95 एनएम हो जाता है.
माइलेज भी बेहतर
- पेट्रोल मैनुअल: 20.1kmpl
- पेट्रोल एएमटी: 19.43kmpl
- सीएनजी मैनुअल: 26.49kmpl
- सीएनजी एएमटी: 28.06/kg
फीचर भी खास
टाटा टियागो कार में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), 7.0 इंच टचसक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 15-इंच अलॉय व्हील्स, वाइपर के साथ रियर डिफॉगर, एंड्रॉयड और कूल्ड ग्लवबॉक्स जैसे फीचर दिए गए हैं.
सेफ्टी फीचर भी बेजोड़
वहीं पैसेंजर सुरक्षा के लिहाज इसमें रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं.
क्या है फाइनेंस प्लान
Tata Motors की Tata Tiago कार को अगर आप चाहें तो 63,000 की डाउन पेमेंट करके खरीद सकते हैं. वहीं इस खास फाइनेंस प्लान के बारे में अधिक जानकारी आपको कार देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगी, जहां से आप अपने सुविधा अनुसार इसे देख कर खरीद सकते हैं..