Car Discount : जुलाई का महीना खत्म होने के बाद अब अगस्त का महीना शुरू हो चुका है और गाड़ियों पर भी डिस्काउंट चल रहा है। लेकिन ये डिस्काउंट केवल पुराने स्टॉक पर ही दिया जा रहा है। डीलरशिप अभी अपना पुराना स्टॉक क्लियर करने में लगे हुए है और ऐसे में Tata Motors के कुछ मॉडल है जिन पर आपको भारी छूट दी जा रही है। आप इस मौके का सही फायदा उठाकर अपने लिए एक अच्छी और शानदार कार चुन सकते है। आइये जानते है Tata की कौन-कौनसी कारों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है?
Tata Harrier और Safari पर बंपर छूट
Tata Harrier के MY 2023 स्टॉक पर आपको 75,000 रुपये से लेकर 1.45 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। इसमें आपको इस SUV पर 2.0 लीटर का, 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन लगा है जो 170hp की पावर और 350Nm का टॉर्क देता है। इनमें 6 स्पीड MT और 6 स्पीड AMT के साथ आता है।
Tata Safari के साल 2023 स्टॉक पर भी आपको 1.65 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें आपको 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 170hp की पावर और 350Nm का टॉर्क देता है। इनमें 6 स्पीड MT और 6 स्पीड AMT के साथ आता है। इसकी कीमत 16.19 लाख रुपये से लेकर 27.34 लाख रुपये तक है।
Honda Elevate पर भी छूट
Honda Elevate पर भी आपको 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी कीमत 11.91 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिग सिस्टम+ EBD और 6 एयरबैग्स की सुविधा मिलती है।
Hyundai Venue पर भी बंपर छूट
Hyundai Venue में आपको 1.2L का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी कीमत 7.94 लाख रुपये से शुरू होती है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं।