Tata Punch EV EMI : भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tata Motors द्वारा Punch EV भी पेश की जा रही है। इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको पूरी सेफ्टी के साथ 5 स्टार रेटिंग भी दी गई है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो अब डाउन पेमेंट देकर इसे आसान किस्तों पर भी घर ला सकते है। आइये जानते है इसकी EMI डिटेल और अन्य जानकारी……
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Tata Punch EV के बेस वेरिएन्ट Smart की एक्स शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये है। अगर आप दिल्ली में इसे खरीदते है तो 10.99 लाख रुपये के अलावा आपको 10730 रुपये RTO, 52887 रुपये की इंश्योरेंस और अन्य चार्ज के तौर पर 12989 रुपये शामिल हैं। इस तरह आपको कुल 11.99 लाख रूपये देने होंगे।
कितनी बनेगी EMI
अगर आप Tata Punch EV के बेस वेरिएन्ट को खरीदने के लिए 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट देते है तो आपकी रकम आपको बाकी रकम आपको 8.7 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से 7 साल में चुकानी है। इसके लिए हर महीने आपको 15,555 रुपये की EMI देनी होगी।
कितनी महंगी पड़ेगी कार
Tata Punch EV के स्मार्ट वेरिएन्ट पर आपको 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट देने के बाद 15,555 रुपये की 84 किस्तें देनी होगी। इस तरह ब्याज के रूप में आपको 3.30 लाख रुपये देने होंगे। इस प्रकार आपका कुल खर्च 15,06,599 रुपये होगा।