Tata Punch EMI : देशभर में लोगों को Tata Motors की Punch SUV काफी पसंद आ रही है। इसने NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। जिसके बाद इस पर लोगों का भरोसा और भी ज्यादा बढ़ गया है। अगर आप भी इसे खरीदने का प्लान बना रहे है तो मात्र 2 लाख रुपये देकर इसे अपने घर ला सकते है। आइये आपको बताते है इसकी फाइनेंस डिटेल्स…..
कितनी है इसकी कीमत
आपको बता दें कि Tata Punch SUV की एक्स शोरूम प्राइस 6,12,900 रुपये है। अगर आप इसे दिल्ली में खरीदते है तो 42,903 रुपये RTO और 35,311 रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे। जिसके बाद ये SUV ऑन रोड़ आपको 6,91,914 रुपये में पड़ेगी।
कितनी देगी होगी EMI
अगर आप इसे खरीदने के लिए 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम आपको 7 साल में 9.14% की सालाना ब्याज दर के हिसाब से हर महीने 7,902 रुपये की EMI देकर चुकानी होगी। इस तरह 7 सालों में आपको कुल 1,72,618 रुपये ब्याज के देने पड़ेंगे।
क्या मिलते है फीचर्स
टाटा पंच में 6 एयरबैग, ABS, EBD, TPMS, रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच टच स्क्रीन, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, 5 स्टार ग्लोबल NCAP सुरक्षा रेटिंग, फ्लैगशिप में सनरूफ, ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए है।
इंजन और माइलेज
Tata Punch SUV में आपको 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 86PS की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। आपको एक लीटर पेट्रोल में 20.09 किलोमीटर का माइलेज देती है।
कितनी है कीमत
Tata Punch की एक्स शोरूम प्राइस 6.13 लाख रुपये से शुरू होकर 10.20 लाख रुपये तक जाती है।