Tata Punch Become Bestseller : भारतीय मार्किट में Tata Motors की Punch ने जबरदस्त बिक्री करते हुए पहला स्थान हासिल किया है। दरअसल, जून 2024 में बिक्री की बात करें तो Punch ने कॉम्पैक्ट SUV की टॉप पर रही Maruti Suzuki Swift को पीछे छोड़ दिया है।
जून में Tata Punch की 18,238 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि Maruti Swift की केवल 16,422 यूनिट्स की ही बिक्री हुई है। टाटा पंच में कई सारे बदलाव किए गए हैं और इसके कारण असमंजस की स्थिति पैदा होने पर कंपनी ने इस कार के 10 वेरिएंट की बिक्री बंद कर दी है। इसकी जगह 3 नए वेरिएन्ट पेश किए गए है। बंद हुए वेरिंट्स में 8 केमो एडिशन हैं, वहीं क्रिएटिव डुअल-टोन और क्रिएटिव एमटी डुअल-टोन की बिक्री भी बंद कर दी गई है।
जल्द मिलेंगे 6 एयरबैग
पिछले साल NCAP क्रैश टेस्ट में पंच को 6 एयरबैग्स मिलने की जानकारी मिली है। ऐसा बताया जा रहा है कि 2023 में हुए भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 6 एयरबैग वाली Tata Punch को भेजा गया था। जिसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये है। कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी जल्द लॉन्च करेगी जिसकी टेस्टिंग की जा रही है। भारत एनसीएपी में इस कार को 5-स्टार रेटिंग मिल सकती है, क्योंकि ग्लोबल एनकैप ने पहले ही इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है।
CNG वेरिएन्ट भी उपलब्ध
Tata Punch के पेट्रोल और CNG मोड़ में एक समान 1.2 लीटर थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। CNG वेरिएन्ट में 73.3 एचपी ताकत और 103 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, कंपनी ने इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया है।
अब Tata की अन्य कारों की तरह पंच को भी CNG पर स्टार्ट किया जा सकता है। जबकि Maruti और Hyundai की कारों में ये फीचर अब तक नहीं मिला है। कार को 30-30 लीटर के दो सिलेंडर मिले हैं जिससे इसका बूट स्पेस काफी बढ़ गया है और ये 210 लीटर है।
इंटीरियर, एक्सटीरियर और फीचर्स
नई Tata Punch के एक्सटीरियर में iCNG बैज के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है। जबकि इसके इंटीरियर में भी कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। ये मौजूदा मॉडल वाले 7-इंच टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर, सनरूफ, 16-इंच अलॉय व्हील्स, इंजन स्टॉर्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है। इसकी सीधी टक्कर Hyundai Exter CNG से हो रही है।