Tata Motors अपनी कारों पर दे रही 1.33 लाख का Discount, डायरेक्ट ऐसे करें बुकिंग…

Tata Motors Car Discount : भारतीय का निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स हमेशा से ही ग्राहकों की लोकप्रिय कंपनी रही है और यह अपनी कारों में सेफ्टी को महत्वपूर्ण स्थान देती है। टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री भी सबसे ज्यादा होती है।

लेकिन अब जून के महीने में कंपनी अपनी कारों पर शानदार डिस्काउंट दे रही है जो इसके पुराने स्टॉक (FY 2023) पर है। आइये जानते है Tata Motors की कौनसी कारों पर आप 1.33 लाख रुपये तक की छूट पा सकते है?

इन कारों पर मिलेगी लाखों की छूट

Tata Motors अपनी Tiago पेट्रोल वर्जन पर 90,000 रुपये तक की छूट जबकि Tata Tigor पर 85,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसके साथ ही प्रीमियम Tata Altroz पर 75,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

Tata Harrier पर आपको 1.33 लाख का बंपर डिस्काउंट जबकि Nexon पर 95,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। Tata Safari पर भी आपको 1.33 लाख रुपये की छूट मिल रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नए स्टॉक पर कम डिस्काउंट

जबकि, Tata Motors नए स्टॉक (FY 2024) पर आपको कम डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की Tiago,Tigor, Altroz, Nexon Harrier Safri पर 25,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट आपको मिलेगा। इसलिए पुराने स्टॉक को खरीदना ज्यादा फायदेमंद रहेगा।