Tata Tiago Discount : अगर आप मई में कई कारों पर मिल रहे बंपर डिस्काउंट के मौके को गंवा चुके है तो अभी चिंता करने की कोई बात नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी भी कार निर्माता कंपनियां गाड़ियों पर भारी भरकम डिस्काउंट दे रही है।
आज हम आपको टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती कार टिएगो पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसके अलावा Tata Motors अपनी नेक्सन, टिगोर, हैरियर आदि पर भी शानदार डिस्काउंट दे रही है। लेकिन सबसे पहले हम Tata Tiago पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में बात करते है।
कितना मिल रहा डिस्काउंट
बता दें कि Tata Motors की तरफ से Tiago पर कुल 60,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसमें 35,000 कैश डिस्काउंट, 20,000 एक्सचेंज बोनस और 10,000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
ये आपको पेट्रोल पावरट्रेन पर मिल रहा है जबकि CNG वेरिएन्ट पर आपको करीब 50,000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 25,000 कैश डिस्काउंट, 20,000 एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।
इंजन और पावरट्रेन
Tata Tiago में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 86 ps की पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5 स्पीड MT और 5 स्पीड AMT का विकल्प मिलता है। जबकि CNG मॉडल का इंजन 73.5 ps की पावर और 95 Nm टॉर्क देता है। इसमें भी मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
कितना है माइलेज
Tata Tiago पेट्रोल मैन्युअल में 20.1 kmpl जबकि पेट्रोल AMT में 19.43 kmpl का माइलेज देती है। इसके अलावा CNG मैन्युअल में 26.49 km/kg और CNG AMT में 28.06 km/kg का माइलेज देती है।