Tata Motors Upcoming SUV : टाटा मोटर्स आज के समय में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बन चुकी है. कंपनी अपनी कई मॉडल को लेकर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और हर समय कुछ नया पेश करने की तैयारी में लगी रहती है. ऐसे में कंपनी की ओर से खबर आ रही है कि जल्द ही मार्केट में कंपनी की 4 एसयूवी एंट्री लेने वाली हैं. वहीं इसके साथ ही कंपनी अपनी एक नई EV के साथ ही दस्तक दे सकती है.
Tata Punch Facelift
Tata Motors की Tata Punch भारतीय मार्केट में 2021 से ही है. लेकिन अब कंपनी एक नई डिजाइन के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन में एंट्री लेने वाली है. जिसकी पहली झलक हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया. वहीं इसकी लॉन्चिंग को लेकर उम्मीद लगाया जा रहा है कि इसे कंपनी त्योहारी सीजन 2024 के आसपास मार्केट में पेश कर सकती है.
Tata Harrier और Safari Petrol
Tata Harrier और Safari का पेट्रोल वर्जन मार्केट में लंबे समय से संचालन में नहीं है, लेकिन अब उम्मीद लगाया जा रहा है कि कंपनी इन्हें इसी साल के अंत तक दोबारा से शुरू कर सकती है. वहीं इनमें नया 1.5-लीटर tGDi 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस किया जा रहा है. जो 168 बीएचपी पावर और 350 एनएम पीक टॉर्क करने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है.
Tata Curvv EV
Tata Motors की इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में Tata Curvv EV लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने इसे कूप-एसयूवी को आखिरी बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में पेश किया गया था. इसके को लेकर उम्मीद लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे इसी साल के मध्य में लॉन्च करने वाली है.