भारतीय बाजार में वैसे तो टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कर्व को लॉन्च कर दिया है, लेकिन अगले महीने में टाटा मोटर्स के इस इलेक्ट्रिक कर्व का पेट्रोल और डीजल मॉडल लॉन्च होने वाला है. यहां जानिए विस्तार में Curvv ICE के डिजाइन, फीचर्स, के बारे में सबकुछ –
आने वाले 2 सितंबर को टाटा कर्व के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की लॉन्चिंग है, गौरतलब हो कि इसी के साथ इनके कीमतों को भी अनाउंस की जाएगा. मालूम हो कि टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक कर्व के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स का भारत में लॉन्च होने के बाद सीधा मुकाबला सिट्रॉएन बासाल्ट, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों से होने वाला है.
वैसे तो कर्व के बारे में काफी सारी डिटेल्स इसके लॉन्चिंग के पहले ही सामने आ चुकी हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कर्व को 10.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा. मालूम हो कि टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक कर्व के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स के लिए बुकिंग इसी माह यानी कि अगस्त की 12 तारीख से शुरू हो जाएगी. ऐसा कहा जा रहा है कि कर्व मार्केट में चार वेरिएंट ऑप्शन में स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और एकम्प्लिश्ड में आने वाला हैं.
Tata Curvv का डिजाइन
टाटा मोटर्स ने अपने इस बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कर्व को मॉडर्न और प्रीमियम डिजाइन में बनाया है. Tata Curvv SUV में LED DRL, कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स, स्प्लिट एलईडी हेडलाइट, 18 इंच के अलॉय व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल्स के साथ 500 लीटर का बूट स्पेस भी उपभोक्ताओं की जरूरत को ध्यान में रखते हुए दिया गया है.
Tata Curvv के फीचर्स
कर्व के ICE मॉडल्स में इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पावर्ड टेलगेट और पैनोरमिक सनरूफ भी उपभोक्ताओं को मिलेगा. वहीं कार में टच सेंसटिव एसी कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस एपल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, 9-स्पीकर वाला हरमन का साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स भी उपभोक्ताओं को मिलने वाली है. सेफ्टी के लिए कार में EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ADAS और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर भी दिए गए हैं.
Tata Curvv का इंजन
Tata Curvv SUV में तीन इंजनों का ऑप्शन उपभोक्ताओं को मिलने वाला है. इसके साथ ही 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी उपभोक्ताओं को मिलेगा.