Tata Altroz Down Payment : टाटा अल्ट्रोज़ कार मार्केट में मौजूद अलग अलग कंपनियों के कम बजट वाली कारों की तुलना में सबसे अधिक पसंद की जानें वाली कार है. इस कार को 6.65 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर से 10.80 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत के साथ 6 वेरिएंट XI, XM, XM Plus, XT, XZ, और XZ Plus में पेश किया है.
वहीं इसमें 7 कलर ऑप्शंस अवेन्यू व्हाइट, आर्केड ग्रे, ओपेरा ब्लू, हाई स्ट्रीट गोल्ड, डाउनटाउन रेड, हार्बर ब्लू और कॉस्मो डार्क दिया गया है. अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं. लेकिन आपके पास बजट नहीं है तो केवल 50 हजार रुपए की डाउन पेमेंट करके घर ला सकते हैं. इस फाइनेंस प्लान के बारे में अधिक जानकारी आपको कार देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगी.
Tata Altroz के इंजन व ट्रांसमिशन
टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) कार में तीन इंजन ऑप्शंस (1) 1.2-L नेचुरली एस्पिरेटेड, (2) 1.2-L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और (3) 1.5L 4-सिलेंडर डीजल जोड़ा गया है. वहीं इसका पेट्रोल इंजन 86.83 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 88.77 पीएस और 200 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है.
इसके अलावा तीनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड और नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ DCT गियरबॉक्स ऑप्शनल तौर पर दिया गया है. हालांकि, इस कार को सीएनजी वर्जन में भी पेश किया गया है, जो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है और ये 73.5 पीएस की बेहतर पावर 103 एनएम का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है. इसके साथ भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है.
Tata Altroz के माइलेज
पेट्रोल MT: 19.33km/pl
डीजल: 23.64km/pl
पेट्रोल टर्बो: 18.50km/pl
सीएनजी: 26.20km/kg
Tata Altroz के फीचर्स
Tata Altroz के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट व रियर पावर विंडो, रियर डिफॉगर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, लैदर सीटें, लैदर स्टीयरिंग व्हील, एडजस्टेबल हेडलाइट्स, पावर एंटीना, फ्रंट व रियर फॉग लाइट्स, अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
क्या है फाइनेंस प्लान?
रही बात इस कार को खरीदने की तो इसे आप केवल 50 हजार रुपए की डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको हर महीने लगभग 18 हजार रुपए की मंथली ईएमआई चुकाना होगा. वहीं इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी आपको कार देखो की वेब पर मिल जायेगी.