Traffic Challan : अब ‘नंबर प्लेट’ के साथ छेड़छाड़ करने पर कटेगा 2.5 हजार का चालान…

Traffic Challan : अभी सभी टू व्हीलर और फोर व्हीलर में सरकार ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है। अब अगर किसी भी वहां पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट की जगह डिजाइन वाली नंबर प्लेट लगी हुई दिखे तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी।

अगर इस मामले में कोई पहली बार पकड़ा जाएगा तो उसे पर चालान होगा। दूसरी बार पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद तीसरी बार में रजिस्ट्रेशन नंबर रद्द कर दिया जायेगा। अब यातायात विभाग लगातार नंबर प्लेट के खिलाफ अभियान चला रहा है और कार्रवाई कर रहा है।

फैंसी नंबर प्लेट वालों पर कार्रवाई

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि टू व्हीलर, फोर व्हीलर और अन्य वाहनों पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट से छेड़छाड़, इस पर बॉस, पापा, त्रिकाल, महाकाल, डॉक्टर, प्रोफेसर, शिक्षा सेवा, राष्ट्र निर्माता सहित अन्य लिखवा कर घूमा जा रहा है। यह मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है।

कटेगा भारी चालान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है तो मोटर अधिनियम की धारा 177 और 179 के तहत नंबर प्लेट के लिए निर्धारित मानक के अनुसार, पहली बार ढ़ाई हजार रुपए, दूसरी बार वाहन जप्ति एवं तीसरी बार रजिस्ट्रेशन नंबर रद किए जाने का प्रावधान है।