Suzuki V-Strom 800DE : Suzuki की नई एडवेंचर बाइक लॉन्च, जानें- कीमत और फीचर्स..

Suzuki V-Strom 800DE : जापानी कंपनी Suzuki ने भारत में एक और मिडवेट बाइक लॉन्च की। अपने टू व्हीलर सेगमेंट को विस्तार करते हुए अब Suzuki V-Strom 800DE को लॉन्च किया है। इस एडवेंचर स्कूटर के कॉन्सेप्ट मॉडल को भारत ग्लोबल मोबिलिटी एक्सपो 2024 के दौरान शोकेस किया गया था। आइये जानते है इसकी पूरी डिटेल्स…..

डिज़ाइन

इस बाइक को पूरी तरह स्टील फ्रेम में बनाया गया है जिसमें फ्रंट में 21 इंच और रियर में 17 इंच के व्हील के साथ डनलप ट्रेलमैक्स मिक्सटूर टायर दिए गए है।

फीचर्स

Suzuki V-Strom 800DE में LED लाइट्स, 5-इंच TFT ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, ड्यूल क्विकशिफ्टर, राइड बाय वायर, राइड मोड़ के साथ वर्टिकल स्ट्रीट हेडलाइट दी गई है। इसके नीचे सेकंडरी फेंडर के साथ एक मड गार्ड, सिंगल पीस सीट, चौड़ा हैंडलबार दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंजन

Suzuki की इस एडवेंचर बाइक में 776cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है जो अधिकतम 83bhp की पावर और 78 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ अटैच किया गया है।

क्या है कीमत

दरअसल, जापानी कंपनी Suzuki ने V-Strom 800DE की शुरुआती कीमत 10.30 लाख रुपये रखी गई है