Suzuki युवाओं के लिए लॉन्च किया ये स्टाइलिश Bike, शोरूम से दनादन खरीद रहे हैं लोग…

Suzuki V-Strom 800 DE : अगर आप एक नई Luxurious बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम आने वाली है. इस बाइक का इंजन काफी ज्यादा अच्छा है और यह शानदार बॉडी के साथ आती है अगर आप भी इसे अपने घर लाने कम विचार बना रहे हैं तो आईए जानते हैं इसकी कीमत इंजन और माइलेज के बारे में पूरी जानकारी।

Suzuki V-Strom 800 DE के फीचर्स 

Suzuki V-Strom 800 DE मोटरसाइकिल में 776 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो  की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 20 L है | Suzuki V-Strom 800 DE की कीमत Rs 10.30 लाख    (एक्सशोरूम, दिल्ली) है.

Suzuki V-Strom 800 DE  की पावर और माइलेज 

Suzuki V-Strom 800 DE के इंजन की पावर 56 PS है और यह 44 Nm  का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 26.03 Km/Litre है। 

Suzuki V-Strom 800 DE की कीमत और इंजन

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह Rs. 10.30 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 776 CC है।