Suzuki Gixxer SF 250 : अगर आप छोटी बाइक लेने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी कम आने वाली है Suzuki की यह नई बाइक ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इस बाइक का इंजन काफी ज्यादा मजबूत है और इसके इंजन की पावर भी काफी ज्यादा है अगर आप भी यह बाइक अपने घर लाना चाहते हैं तो आईए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।
Suzuki Gixxer SF 250 के फीचर्स
Suzuki Gixxer SF 250 मोटरसाइकिल में LED हेडलैंप व टेललैंप, सुजुकी ईजी स्टार्ट सिस्टम, Bluetooth एनेबल्ड डिजिटल कंसोल, Dual चैनल ABS, स्प्लिट सीट व ग्रैब रेल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें Twin मफलर, Side स्टैंड इंटरलॉक, क्लिप-ऑन हैंडलबार, ब्रश्ड फिनिश अलॉय व्हील्स, पास स्विच और इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Suzuki Gixxer SF 250 की पावर और माइलेज
Suzuki Gixxer SF 250 के इंजन की पावर 26.5 PS है और यह 22.2 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 38 Km/Litre है।
Suzuki Gixxer SF 250 की कीमत और इंजन
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह Rs.1.92 – 2.06 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 249 CC है।