लड़कियों के लिए Suzuki पेश किया 125cc वाला नया Scooter, जानें- कीमत और फीचर्स…

Suzuki Avenis vs TVS Jupiter : भारतीय मार्केट में आजकल टू-व्हीलर की काफी डिमांड है और लोग इस मामले में स्कूटर खरीदना काफी पसंद करते हैं। ताकि वह अपने रोजमर्रा के छोटे-मोटे काम आसानी से पूरे कर सके।

ऐसे में बाजार में कई स्कूटर मौजूद है जिनमें से लोगों को 125cc वाले स्कूटर बेहद पसंद आते है। ऐसे में अब Suzuki ने नया Avenis स्कूटर भी लॉन्च किया है। इसलिए आज हम Suzuki Avenis और TVS Jupiter के बारे में बताने जा रहे है।

Suzuki Avenis स्पेसिफिकेशन

Suzuki Avenis में आपको 124.3cc का BS6 इंजन लगा है जो 8.7PS की पावर और 10Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये आपको एलईडी लाइट्स, इंजन स्‍टार्ट और किल स्विच, साइड स्‍टैंड इंटरलॉक, सीबीएस, स्‍पोर्टी स्‍टेप सीट, यूएसबी सॉकेट, फ्रंट रैक, 21.8 लीटर की क्षमता का स्‍टोरेज, 12 इंच टायर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ईटीए, पार्किंग, पेट्रोल पंप, कॉल, एसएमएस, वाट्सएप अलर्ट, जैसे फीचर्स के साथ ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक / पर्ल मीरा रेड, चैंपियन येलो नंबर 2 /ग्लोसी स्पार्कल ब्लैक, ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक और ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक/पर्ल ग्लेशियर व्हाइट रंगों का विकल्‍प भी मिलता है।

कितनी है कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Suzuki Avenis की एक्स शोरूम प्राइस 92,000 रुपये रखी गई है। इसमें आपको 21.8 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है।

TVS Jupiter स्पेसिफिकेशन

TVS Jupiter 125 में आपको 124.8cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जो अधिकतम 8.04 PS की पावर देता है। ये स्कूटर 50 kmpl का माइलेज भी देता है। इसमें आपको 32 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए है।

कितनी है कीमत

अगर आप TVS Jupiter 125 को खरीदना चाहते है तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 86,405 रुपये से शुरू होती है। Suzuki Avenis का सीधा मुकाबला TVS Jupiter, Honda Activa जैसे स्कूटर्स से होता है।