EV Subsidy : 1 अप्रैल 2024 से नहीं मिलेगा Electric Vehicle पर सब्सिडी, जानें- वजह…..

FAME-II Scheme Update : देशभर में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) की डिमांड बढ़ती जा रही है. ऐसे में सरकार भी लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रिझाने के लिए FAME-II Scheme के तहत जोड़ने का काम कर रही है. इस स्कीम के तहत सरकार लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी देती है.

बता दें कि सरकार इस स्कीम को दूसरे चरण में चल रही है और अब इस स्कीम का लाभ केवल 1 अप्रैल 2024 तक ही मिलेगा, यानी कि आगे से आप इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सरकार की ओर से कोई सब्सिडी नहीं दी जाएगी. तो आइए जानते हैं ऐसा क्यों?

सरकार ने कर दिया था साफ

बता दें कि, सरकार की ओर से FAME-II Scheme को लेकर कहा गया था कि 31 मार्च 2024 तक इलेक्ट्रिक स्कूटर या इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा और अगर इसके बाद यानी 1 अप्रैल 2024 से कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना है तो उसे इस स्कीम का लाभ नहीं मिलता है.

इतना ही नहीं सरकार ने बढ़ती मांग को देखते हुए व्यय 10,000 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 11,500 करोड़ रुपए कर दिया था. वहीं, आगे सरकार की ओर से ये भी कहा गया था कि, लगातार बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ती देने के लिए सरकार इस योजना को बढ़ावा दे रही है. लेकिन यह स्कीम कुछ ही समय के लिए सीमित रहेगी.

इतनी मिल रही सब्सिडी

अभी के समय में सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर मिलने वाली सब्सिडी को देखा जाए तो, इलेक्ट्रिक दोपहिया (Electric Two Wheeler), इलेक्ट्रिक तिपहिया (Electric Three Wheeler) और इलेक्ट्रिक चारपहिया वाहन (Electric Four Wheeler) 7,048 करोड़ रुपए सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है. जबकि अन्य श्रेणी के लिए लगभग 400 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment