Hero Splendor+ XTEC 2.0 : हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली टू व्हीलर हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) को 30 साल पूरे हो चुके हैं और इस खास मौके पर कंपनी की तरफ से स्पेशल एडिशन लॉन्च किया गया है।
नई बाइक पहले से ज्यादा माइलेज देती है और इसमें स्पेशल ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसका मेंटेनेंस भी कम आएगा। आइये जानते है नई Hero Splendor+ XTEC 2.0 के बारे में….
Splendor+ XTEC 2.0 इंजन और पावर
नई Hero Splendor मे आपको 100cc का i3s टेक्नोलॉजी वाला इंजन दिया गया है जो 7.9 bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। कंपनी के अनुसार यह आपको शानदार माइलेज देगी और 6000 किलोमीटर से पहले इसकी सर्विस करवाने की जरूरत नहीं होगी। इसका माइलेज 73 kmpl का बताया जा रहा है। जबकि इस पर 70,000 किलोमीटर या 5 साल की वारंटी भी दी जा रही है।
Splendor XTEC 2.0 फीचर्स
HERO Splendor XTEC 2.0 में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर मिलेगा जिसमें रियल टाइम माइलेज की जानकारी दिखाई देगी। इसमें कॉल्स, ब्लूटूथ, SMS अलर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए है। इसके अलावा फोन चार्जिंग के लिए USB पोर्ट भी दिया गया है।
सेफ्टी और स्टाइल
हीरो स्प्लेंडर प्लस की सिंपल डिजाइन ही इसकी पहचान है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन इस बाइक में आपको नए ग्राफिक्स और रेड लाइन देखने को मिलेगी। इसमें दोनों तरह ड्रम ब्रेक दिए गए है। इसके साथ ही LED हेडलाइट और टेललाइट दी गई है।