ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही Skoda Kushaq, जानें- कीमत और फीचर्स…

अगर आप एक मजबूत और अच्छी कार लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है Skoda Kushaq SUV दमदार इंजन और माइलेज के साथ आती है और इसके Advance फीचर्स में आपको जरूर दिलचस्पी आएगी। Skoda Kushaq मार्केट में नई लांच हुई है जो कि ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है और हाथो हाथ बिक रही है अगर आपको इस कर में दिलचस्पी है तो लिए मिलकर जानते हैं इस कार के बारे में।

Skoda Kushaq के फीचर्स

Skoda की इस कॉम्पेक्ट SUV में कनेक्टेड कार Technology के साथ 8-इंच Touchscreen इंफोटेनमेंट सिस्टम (एनिवर्सरी एडिशन और मोंटे कार्लो एडिशन में 10-इंच) मिलता है। इसके अलावा इसमें 8-इंच Digital ड्राइवर डिस्प्ले (स्टाइल और मोंटे कार्लो), सिंगल-पेन Sunroof, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, सबवूफर के साथ 6-Speaker साउंड सिस्टम और Wireless फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

kushaq के फीचर्स

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 6 Airbag, ABS के साथ EBD, Electronic स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और रियर View कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़े | Tata Tigor : मात्र 6 लाख में खरीदे Tata की ये CNG Car, जानें- फीचर्स और माइलेज….

Skoda Kushaq की पावर और माइलेज 

Kushaq की पावर और माइलेज 

Skoda Kushaq कार के इंजन की पावर 113.98 – 147.51 बीएचपी है और यह 250 Nm – 178 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और अगर हम इस Car की माइलेज की बात करें तो यह एक शानदार माइलेज के साथ आती है और इसका माइलेज 18.09 से 19.76  Km/litre है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Skoda Kushaq की कीमत और इंजन

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 11.89 – 20.49  लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 999 CC – 1498 CC है।