AC or Heater in Rain : इस समय देश के कई इलाकों में भयंकर बारिश हो रही है और कई जगह तो बाढ़ के हालात भी बन चुके हैं। अब लोगों के घरों में भी पानी जाने लगा है। इस बारिश के मौसम में कार चलाना भी मुश्किल हो गया है।
बारिश के मौसम में सबसे बड़ी समस्या विजिबलिटी की हो जाती है। इससे एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता है। इस मौसम में नमी के वजह से कार के शीशों में फॉग जम जाता है जिससे सामने कुछ नहीं दिखता।
इस परिस्थिति में एक्सीडेंट होने से ज्यादा नुकसान होने के खतरे रहते हैं और लोगों को समझ में नहीं आता कि कार के शीशे पर से फॉग हटाने के लिए क्या किया जाये? इसकी सही जानकारी रोजाना कार चलाने वालों को भी नहीं होती। आइये आपको बताते है कि आखिर ऐसी स्थिति में आपको क्या करना है?
बारिश में विंडस्क्रीन पर क्यों जम जाती है धुंध?
बारिश के समय वातावरण में नमी होती है और बारिश होने से बाहर का तापमान कम हो जाता है लेकिन कार के अंदर का तापमान अधिक रहता है। कार के अंदर मौजूद हवा जब विंडस्क्रीन से टकराती है तब ठंडी होकर पानी की बूंदों में बदल जाती है। इसी से धुंध बनकर कार के शीशों पर जमने लगती है और इसके बाहर का हमें कुछ भी साफ दिखाई नहीं देता है।
इस फंक्शन से हटाएं विंडस्क्रीन से धुंध
इस समस्या से निपटने के लिए कार के अंदर AC ऑन कर देना चाहिए। एसी को रिसर्क्युलेशन नहीं बल्कि फ्रेश एयर मोड में रखे। जिससे बाहर की ठंडी हवा कार के अंदर आएगी और अंदर की गर्म हवा बाहर जाएगी, जब अंदर और बाहर का तापमान बराबर हो जायेगा तो शीशे पर से धुंध हट जाएगी।
बारिश में हीटर चलाएं या AC
बारिश में अगर आप कार के अंदर हीटर चलाते है तो गर्मी भी बढ़ेगी और नमी भी बढ़ने लगेगी। इससे धुंध और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। इसलिए कार के शीशे पर से धुंध हटाने के लिए आपको AC चलाना होगा। आप एसी को मीडियम कूलिंग टेम्प्रेचर पर चला सकते हैं।