Honda Best Bikes : कम कीमत में खरीदनी है Honda की बाइक, तो इससे बेस्ट नहीं है कोई ऑप्शन, यहां देखें Details…..

Honda Best Bike’s : डेली यूज के लिए लोग दो-पहिया वाहन को प्रेफर करते हैं. क्योंकि दो-पहिया वाहन होने से लोगों के जेब पर कम प्रभाव पड़ता है और कम से कम खर्चे में अधिक से अधिक दूरी भी तय कर लेते हैं. लेकिन पिछले 2 साल से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल की कीमत से लोग परेशान हो चुके हैं.

ऐसे में लोग अपने लिए एक ऐसी बाइक की तलाश कर रहे हैं जो कम से कम खर्चे में अधिक से अधिक दूरी तय कर ले. अगर आप भी ऐसी ही कोई बाइक तलाश रहे हैं तो आज हम आपके लिए होंडा मोटर्स की कुछ बाइक लेकर आए हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं लिए उनके कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Honda SP 125

इस लिस्ट में पहली Honda SP 125 है जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और लोग इसे खासकर पसंद भी करते हैं. इस बाइक को कंपनी ने 123.94 सीसी 4 स्ट्रोक एसआई इंजन से जोड़ा है, जो 10.8 पीएस का पावर और 10.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि, ये बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ 11.2 लीटर पेट्रोल टैंक से लैस है. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो इस बेहतर रेंज वाली होंडा मोटर्स की ये बाइक ग्राहकों को मार्केट में 86,017 रुपए से लेकर 90,567 रुपए एक्स शोरूम में मिल रही है.

Honda Shine

लिस्ट में अगला नाम Honda Shine का है जो कंपनी की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली बेस्ट सेलिंग बाइक बन चुकी है. होंडा शाइन को भारतीय मार्केट में कंपनी ने 79,800 रूपये एक्स शोरूम की कीमत से लेकर 83,800 रुपए एक्स शोरूम की में पेश किया है. इस बाइक को कंपनी ने 125 सीसी पावरफुल इंजन से लैस किया है जो 10.59 बीएचपी पावर और 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ 10.5 लीटर फ्यूल टैंक से लैस है.

Honda Livo

होंडा की ये बाइक मार्केट में 109.51 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन से लैस होकर मार्केट में आती है, जो 8.67 बीएचपी का पावर और 9.30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक को कंपनी ने 78,500 रुपए की शुरुआती कीमत से लेकर 82,500 रुपए एक्स शोरूम की कीमत में लॉन्च किया है. वहीं फीचर्स के लिहाज से इस बाइक में 18 इंच अलॉय व्हील, स्पोर्टी लुक, साइलेंट इंजन दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “Honda Best Bikes : कम कीमत में खरीदनी है Honda की बाइक, तो इससे बेस्ट नहीं है कोई ऑप्शन, यहां देखें Details…..”

Leave a Comment