आधी से कम कीमत मिल रही TVS की 95Km रेंज वाली ये शानदार बाइक, फटाफट देखें डील…

Second Hand TVS Sports Electric Start Alloy Bike : भारतीय सड़कों पर हर रोज लगभग 33 करोड़ दो पहिया वाहन दौड़ते हैं. इसके बावजूद भी काफी लोग ऐसे हैं जो अपने लिए एक बेहतर माइलेज वाली बाइक की तलाश में है. लेकिन उनका बजट कम है.

अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आज हम आपके लिए बाइक देखो की वेबसाइट पर चल रही डील लेकर आए हैं. जहां से आप TVS Motors की 2014 मॉडल TVS Sports Electric Start Alloy वेरिएंट बाइक को केवल 30,000 रुपए की कीमत खरीद सकते हैं. जिसे आप देख सकते हैं….

देखें खास डील

दरअसल, बाइक देखो की वेबसाइट पर हर अलग अलग कंपनियों की बाइक्स को कम से कम कीमत के साथ पेश किया जाता है. हालांकि, अभी TVS Motors की 2014 मॉडल TVS Sports Electric Start Alloy वेरिएंट बाइक को केवल 30,000 रुपए की कीमत के साथ गाजियाबाद लोकेशन से जोड़कर लिस्ट किया हुआ है. जो फर्स्ट ओनरशिप बाइक है और इसे 37,000 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है.

बाइक के बारे में और डिटेल देखें

वहीं इस बाइक में 99.7 सीसी का जबरदस्त इंजन लैस किया हुआ है जो 7.4 पीएस की पीक टॉर्क भी जनरेट करता है. जबकि रेंज के के मामले में इसे प्रति लीटर पेट्रोल में आसानी से 95 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं और ये ट्यूब टायर के साथ ड्रम से लैस है और इस बाइक की कुल वजन क्षमता 108.5 किलोग्राम तक है. इस सेकंड हैंड बाइक से जुड़ी और जानकारी चाहिए तो यहां क्लिक करें..