जेब में नहीं है ज्यादा पैसे तो मात्र 1.96 लाख में खरीदें Hyundai Verna, तुरंत देखिए- ऑफर!

Second Hand Car : अगर आप अपने लिए एक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन आपका बजट कम है तो आपको आपके लिए एक ऐसा ऑफर लेकर आए जहां से आप अपनी पसंदीदा 7.89 लाख रुपए वाली हुंडई की इस कार को केवल 1.96 लाख रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं. दरअसल, ये कार देखो की वेबसाइट पर अभी के समय में मुंबई लोकेशन से केवल 1.96 लाख रुपए की कीमत के साथ लिस्ट की गई है. इस डील के बारे में और डिटेल देखें..

2009 मॉडल Hyundai Verna i कार डील

वहीं कार देखो की वेबसाइट पर चल रहे इस डील में मुंबई लोकेशन से केवल 1.96 लाख रुपए की कीमत के साथ लिस्ट की गई है. वैसे तो इस कार की कीमत 7.89 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है और इसे अभी तक 84,000km तक चलाया गया है और ये सेकंड ओनरशिप कार है.

कार के बारे में और डिटेल देखें

हुंडई की इस कार को पेट्रोल वेरिएंट के साथ 1599सीसी के इंजन से लैस किया है. यह एक फाइव सीटर कार है और इसका इंश्योरेंस एक्सपायर हो चुका है. इस कार के जुड़ी और जानकारी आप कार देखो की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.