TVS : अब TVS मोटर कंपनी ने अपना दायरा बढ़ाते हुए इटालियन मार्केट में अपने ऑपरेशन की शुरुआत की है। अब यह कंपनी इटली में भी अपने पोर्टफोलियो को लॉन्च करने वाली है। इस बारे में बात करते हुए टीवीएस के प्रमुख ने बताया कि कंपनी अपने ब्रांच ऑफिस टीवीएस मोटर इटालिया के माध्यम से इटली में अपने ऑपरेशन का विस्तार कर रही है जिसके प्रमुख जियोवानी नोटारबर्तोलो डी फर्नारी है। आपको बता दें, फर्नारी इटली, लैटिन अमेरिका, यूएई और यूरोप की प्रमुख ऑटोमोटिव कंपनियों में सीनियर मैनेजरियल पोस्ट का अनुभव रखते है।
TVS मोटर कंपनी के अध्यक्ष शरद मोहन मिश्र ने बताया कि, इटली में हमारा यह कदम वैश्विक महत्वाकांक्षाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इटली में कंपनी अपनी TVS Apache 310 सीरीज बाइक पेश करेगी जो RR और RTR वेरिएन्ट में उपलब्ध है। इन्हे BMW के सहयोग से विकसित किया जायेगा।
इतावली मार्केट में अन्य प्रोडक्ट मॉडर्न रेट्रो लाइफस्टाइल मोटरसाइकिल TVS Ronin 250 और कंप्यूटर बाइक TVS Raider बभी शामिल है। इसके साथ ही जानकारी मिली है कि TVS NTorq, TVS Jupiter 125, TVS iQube EV और TVS X को भी पेश किया जायेगा।