Mahindra Thar : देशभर में ऑफ रोडिंग के लिए लोगों के बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा की महिंद्रा थार पसंद की जाती है. वहीं कंपनी अपनी इस एसयूवी को लोगों के बीच एक बेहतर एक्सपीरियंस करने के लिए रोलआउट की है. वहीं अब इसको लेकर खबर सामने आ रही थी कि इसे भारतीय सेना में जवानों की सेवा के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा.
लेकिन अब ये खबर सच हो गई है और सेवा करने के लिए जवानों के लिए उपलब्ध कर दी गई है. इतना ही नहीं इस एसयूवी को लगभग 28% और 14% जीएसटी शुल्क देकर खरीदा जा सकता है. तो आइए इसके बारे में और विस्तार से समझते हैं..
Mahindra 2WD And 4WD Engine
बता दें कि, कंपनी ने इसे दो इंजन ऑप्शन 2WD और 4WD में पेश किया है, जिसमें 2WD को 1.5L डीजल इंजन से लैस किया है जो 117बीएचपी का पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसे आप मैनुअल ट्रांसमिशन में भी खरीद सकते हैं, जबकि 4WD को 2.0L पेट्रोल इंजन से लैस किया है जो 152बीएचपी का पावर और 320 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा एक 2.2L डीजल इंजन भी मिल जाता है.
Mahindra 2WD And 4WD में क्या खास?
दरअसल, इन दोनो वेरिएंट के फ्रंट और रियर के अलावा साइड व्यू को एक जैसा ही डिजाइन किया गया है. इसके अलावा 2WD में कंपनी ने ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट कलर ऑप्शन दिया है. वहीं 4WD में व्हील को पावर दिया हुआ है. इसके अलावा इनके एक्स्टीरियर में कई खास अंतर देखने को मिल जायेगा.
Mahindra 2WD And 4WD Price
रही बात कीमत की तो इसके LX 4WD HT वेरिएंट को कंपनी ने 15 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत के साथ लिस्ट किया है. लेकिन CSD पर इस एसयूवी को 13,90,319 रुपए में घर ले जा सकते हैं. इस टैक्स में आपका 1,09,681 रुपए सेफ हो जाएगा.